छत्तीसगढ़

समय पर कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति करें सुनिश्चित-कलेक्टरसमय सीमा की बैठक संपन्न, साप्ताहिक कार्य प्रगति की हुई समीक्षा

सुकमा 08 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय कर्मचारियों के कार्य क्षमता को और बेहतर करने के लिए कार्य दिवस में जो बदलाव किए हैं, उससे निश्चित ही अधिकारी कर्मचारियों के कार्य क्षमता में गुणवत्ता आएगी। पर इसके साथ ही कार्यालयीन समय में भी बदलाव किए गए हैं, जिनका पालन करना हम सभी के लिए आवश्यक है। कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक की शुरुआत में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शासन ने हम सभी कर्मचारियों के हित में जो निर्णय लिया है, उसका पालन करना हमारी जिम्मेदारी हैं। उन्होंने समस्त एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, शिक्षा विभाग सहित समस्त जिला प्रमुखों को संबंधित कार्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व ही अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने कोविड टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त शैक्षणिक एवं आवासीय संस्थानों में 15 से 18 आयु के शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विभाग को दिए और ग्राम पंचायत स्तर पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने का जिम्मा जनपद सीईओ को सौंपा। इस दौरान उन्होंने जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय डोज के कोविड टीकाकरण की समीक्षा की और द्वितीय डोज टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सर्व विभाग अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगवाने को कहा।
अमचूर के बेहतर उत्पादन के लिए बनाए योजना
कलेक्टर ने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलओं द्वारा अमचूर का उत्पदान किया जाता है। महिलाओं को बेहतर संसाधन और आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर अमचूर की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है, जिससे महिलाओं को अपने उत्पाद को अधिक दाम प्राप्त हो। उन्होंने एनआरएलएम जिला समन्वयक श्री महेन्द्र चौहान को अमचूर उत्पादन को बेहतर बनाने, महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु योजना तैयार करने प्रस्तुत करने को कहा। इसके साथ ही जिला स्तर से स्थानीय स्तर तक प्रशिक्षण के प्रतिफल और उत्पाद की गुणवत्ता का आकलन करने हेतु जिला सीईओ श्री डी.एन कश्यप को योजना बनाने के निर्देश दिए। श्री नन्दनवार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा विगत दिवसों में घोषित नवीन योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध प्लान तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान शिक्षण संस्थानों के भवन निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने देवगुड़ी शेड निर्माण, जिले में सड़क निर्माण कार्यों सहित अन्य समस्त निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान भुइंया पोर्टल में आधार, खसरा, ऋण पुस्तिका, फसल प्रविष्टि अद्यतन के साथ ही नामांतरण पंजी, डायवर्सन आदि के संबंध में कोण्टा एसडीएम के कार्यों पर असंतुष्टि जाहिर की।
कलेक्टर श्री नन्दनवार ने आदर्श ग्राम चिपुरपाल में प्रगतिरत गोबरधन गैस योजना की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, ग्रामीणों द्वारा शौचालय का उपयोग आदि की जानकारी ली और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सभी विभागों को प्रयासरत रहने कहा। इसके साथ चिपुरपाल से लगे दुड़मा जलप्रपात पर्यटन स्थल में भी साफ सफाई रखने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *