लौदाबाजार, फरवरी 2022/जिले में गौठानो को स्वालंबन बनाने के लिए एक नई अभिनव पहल के तहत गौठान मेले का शुभांरभ आज से बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पुरैना खपरी एवं पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम टीला से किया गया। मेले में पहले ही दिन महिला स्व सहायता समूहों ने 22 हजार रूपये से अधिक के उत्पाद बेचे है। इस मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को उपकरण, पशुओं का टीकाकरण, गौठानों समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण, आम जनता को कृषि संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया। इस मेले का शुभांरभ पलारी विकासखंड के ग्राम टीला में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू एवं बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पुरैना खपरी में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुशल वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गौठान समिति के सदस्य, कृषक, चरवाहा एवं आम जन उपस्थित थे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धीकी, उप संचालक कृषि सत राम पैकरा सहित पंचायत, कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पलारी विकासखंड के ग्राम टीला में संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने 12 ग्राम के महिला स्व सहायता समूहों को 2 नग उड़ावनी पंखा, 4 पावर स्प्रेयर, 9 दांतेदार हंसिया, 2 हार्टीकल्चर टूल कीट एवं अन्य 11 दांतेदार हंसिया हितग्राहियों को वितरित किए गए। इसी तरह पशुधन विभाग द्वारा पुरैना खपरी में कुल 119 पशुओं का टीकाकरण, 187 पशुओं का उपचार, 4 कृत्रिम गर्भाधान और 2 का बधियाकरण किया गया। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 10 कृषकों को ग्रीष्म काल हेतु मक्का बीज का वितरण किया गया।
गौठान मेले के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आज पुरैना खपरी में लगभग 13 हजार रूपये एवं पलारी में लगभग 9 हजार रूपये के उत्पाद बेचे गए। जिसमें महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए साबुन, फिनायल, मसाले, अचार, पापड़, चिप्स, निरमा, मिक्चर एवं अन्य उत्पाद शामिल है। इसके साथ ही वर्मी खाद का भी स्टाल लगाकर विक्रय किया गया। जिसे बड़ी संख्या में आए हुए अतिथि, आम जनता एवं कृषकों के द्वारा खरीदारी की गई। पुरैना खपरी में ग्राम भद्रापाली, ठेलकी, रवान, कंजी, लाहोद एवं रिसदा के गौठान समिति के सदस्य एवं गौठानों में कार्य करने वाले महिला स्व सहायता समूह के सदस्य सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि जिले में 8 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक चिन्हाकित 31 गौठानो में मेला का आयोजन किया जा रहा है।
मेले का शुभारंभ ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पशुओं को हरा चारा खिला कर किया जाएगा। उक्त मेले में पशुओं का टीकाकरण, विभिन्न विभागों द्वारा स्व सहायता समूहों एवं आम ग्रामीणों, कृषकों को प्रशिक्षण, गौठान समिति की बैठक, बैंकर्स द्वारा बैंक लिंकेज एवं ऋण संबंधी जानकारी मुहैया कराना, विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा गौठान का भ्रमण एवं मूल्यांकन, वृक्षारोपण,बीसी एवं पे सखी द्वारा नगद भुगतान हेतु कैंप,उत्कृष्ट काम करने वाली महिला समूहों को सम्मान तथा उनकी सफलता संबोधन, एस.एच.जी.द्वारा बनाये गये उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री, कोविड टीकाकरण हेतु प्रोत्साहन एवं टीकाकरण कार्य, चरवाहा प्रशिक्षण (हरा चारा उगाने तथा जानवरों को होने वाले रोग व उसके रोकथाम) जैसे कार्यक्रम शामिल है। इस पूरे कार्यक्रम की जवाबदारी कृषि, पंचायत एवं पशुधन, नगरीय निकाय, कृषि विज्ञान के केंद्र को दिया गया है। मेला का मुख्य उद्देश्य गौठान से जुडाव स्थापित करना है। जिसके तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले गौठान समितियो को प्रोत्साहन, ग्रामीणों को गौठान में जोड़ना, गौठानों में ज्यादा से ज्यादा गोधन क्रय, वर्मी उत्पादन एवं वर्मी का विक्रय सुनिश्चित करना, गौठान समिति को सक्रिय कर नियमित बैठक एवं कार्यवाही सुनिश्चित करवाना, चारागाह को बढ़ावा देना, तैयार चारागाह का अवलोकन करना, महिला समूहो की गौठान गतिविधि में सहभागिता सुनिश्चित करना, जैविक कृषि को बढ़ावा देना गौठान में पशुओं की उपस्थिति नियमित करना,पैरा संग्रहण में प्रगति लाना, गौठान को ग्रामीण आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित कर, महिला समूहों के तैयार उत्पाद का प्रदर्शन करना शामिल है। गौठान के कार्य एवं सक्रियता के आधार पर उन्हें 3 वर्गाे ए बी एवं सी में विभाजित किया गया है। ए में कुल 31 गोठान शामिल है। जहां पर बी एवं सी गोठान के सदस्य एवं ग्रामीण जाकर सहभागिता एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।