छत्तीसगढ़

कोविड टीकाकरण के प्रति बढ़ा रुझान,प्रतिदिन लग रहें है 16 हजार से अधिक टीके

बलौदाबाजार, फरवरी 2022/ जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार में काफी तेजी आई है। कल यह आकड़ा 16 हजार से अधिक हो गया। इसके अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार में 3 हजार 123,भाटापारा 2 हजार 701,बिलाईगढ़ 2 हजार 48,कसडोल 3 हजार 266, पलारी 2 हज़ार 692 एवं सिमगा में 2 हजार 619 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इस तरह कल कुल 16 हजार 449 लोगों ने टीका लगवाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयास प्रचार-प्रसार एवं सेशन साइट बढ़ाने के बाद टीकाकरण में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी गति से टीकाकरण के प्रति लोग आगें बढ़कर कर आएंगे तो शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुँच सकते है। उन्होंने लोगों से अपील करतें हुए कहा कि संभावित तीसरे लहर से निपटने के पूर्व कोविड से बचाव हेतु कोविड का टीकाकरण अवश्य लगवाएं।जिन्होंने पहला डोज लगा लिया हो वह निर्धारित समय मे अपना दूसरा डोज अपनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अनिवार्य रूप से लगाएं। अपनें एवं अपनों की सुरक्षा हेतु टीकाकरण अवश्य करावें एवं टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें।
टीकाकरण में योगदान देने वालो का हुआ सम्मान
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय बलौदाबाजार, भाटापारा एवं बिलाईगढ़ में आज संक्षिप्त कार्यक्रम कर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को टीकाकरण में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार टीकाकरण को बढ़ाने के अंतर्गत वैक्सिनेशन, मोबालाईजेशन एवं समन्वय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को दिया गया है। बलौदाबाजार में स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक वेगेश्वर यदु, मितानिन ग्राम भरसेली त्रिवेणी वर्मा,जनपद से रोजगार सहायक देवसेन,सचिव उत्तम टण्डन, महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता नगरीय निकायों से लवन से मुकेश नारगें, बलौदाबाजार सुरेंद्र सोना, शिक्षा विभाग से संकुल समन्वयक अरुण कुमार साहू शामिल है। उसी तरह पलारी में आरएचओ श्रीमती यशप्रभा पाण्डेय,मोहन बेलदार,शिक्षा विभाग से लुकेश देवांगन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री सेन,सचिव दीनदयाल साहू ग्राम पंचायत छेरकापुर को सम्मानित किया गया। बलौदाबाजार एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी इसी तरह कड़ी मेहनत से शत प्रतिशत टीकाकरण में योगदान देते रहे। हम सब मिलकर कोविड के खिलाफ इस लडाई को सफल बनाएंगे। टीकाकरण में सभी विभागों का समन्वय महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सीएमओ राजेश्वरी पटेल, तहसीलदार प्रियंका बंजारा, बीएमओ डॉ प्रेमी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *