जगदलपुर, 09 फरवरी 2022/ कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए 14 पीड़ित परिवार के लिए 56 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसके तहत् तहसील बकावंड ग्राम किंजोली निवासी टीकमनी भद्रे की मृत्यु आग में जलने से पति श्री केमानंद भद्रे को, ग्राम कोरटा निवासी विनोद बेसरा की मृत्यु सांप काटने से श्रीमती भानमती बेसरा को, ग्राम चोलनार निवासी दुरजो की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती पीलाबाई को, तहसील बस्तर ग्राम मुरकुची निवासी डिजेन्द्र यादव एवं सुजीत की मृत्यु आग में जलने से पिता श्री तुलाराम यादव को, ग्राम सालेमेटा निवासी भरती बघेल की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री केशबो बघेल को, ग्राम तारागांव निवासी तुलाराम की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र-पुत्री को, ग्राम कावड़गांव निवासी सम्पत की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सामो को, ग्राम नंदपुरा निवासी पदमाबाई की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री सोमारू को, ग्राम आलवाही निवासी आयुष पाण्डे की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री तुलसीराम पाण्डे को, दीपक पाण्डे की मृत्यु पानी में डूबने से पिता उपेन्द्र पाण्डे को, ग्राम गोमका निवासी जलंधर कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सुमनीबाई को, तहसील बकावंड ग्राम बेड़ाउमरगांव निवासी अनिता की मृत्यु सांप काटने से पति श्री शम्भूनाथ को एवं तहसील तोकापाल ग्राम बुरूंगपाल निवासी बालूद कुमार की मृत्यु सांप काटने से माता श्री जेमाबती सहित 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई।