छत्तीसगढ़

कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का हुआ आयोजन,मुख,स्तन और ग्रीवा कैंसर की गई जाँच

बलौदाबाजार, 9 फरवरी 2022/कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर कैंसर रोग पर नियंत्रण व इससे बचाव हेतु जागरुकता अभियान 4 जनवरी से चलाया जा रह। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में मुख,स्तन व ग्रिवा कैंसर रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ निराला ने बताया की कुल 47 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 36 महिला, 11पुरुष थे। इनके गैर संचारी रोगों की सम्बंधित समस्त स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 4 महिला संभावित स्तन कैंसर,1 पुरुष स्मोकी पैलेट,1 एस एम एफ के मरीज खोजे गए है। गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल तथा जिले के सभी हेत्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी कैंसर से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क,आवश्यक शारीरिक दूरी तथा सैनेटाइजर के उपयोग जैसे नियमों को प्राथमिकता में रखा गया है। वहीं जन जागरुकता के लिए बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एफ आर निराला के अतिरिक्त,गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी सलाहकार डॉ सुजाता पांडेय , चिकित्सा अधिकारी कैंसर जाँच प्रशिक्षित डॉ. जीतेन्द्र साहू, दंत रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डा. आंनद सोलंकी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक,  स्टाफ नर्स मोनिका यादव, काउंसलर भूपेश कश्यप, सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी गौतम साहू,वीणा पाटिल ने अपनी सेवाएं दीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *