राजनांदगांव / फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने 7 मार्च से 25 मार्च 2022 तक आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न सूचनाओं एवं जानकारियों को प्रेषित करने अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री मारकण्डेय द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित प्राप्त विधानसभा प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं सहित अन्य जानकारी समयावधि में शासन, आयुक्त भू-अभिलेख एवं आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग को प्रेषित किया जाएगा। श्री मारकण्डेय के कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07744-223083, फैक्स नंबर 07744-225117 एवं मोबाईल नंबर 94255-40484 है।