छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री वसंत ने किया टीकाकरण केंद्र बैगाकापा और देवरहट का निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मुंगेली 10 फरवरी 2022// जिले में कोरोना वायरस(कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 10 फरवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों का विभिन्न केन्द्रों में टीकाकरण किया गया। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के विकासखण्ड लोरमी के टीकाकरण केन्द्र हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम बैगाकापा और देवरहट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता और वैक्सीनेटर के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों को भोजन के बाद ही टीका लगाने, कोविड पाॅजिटीव को टीका नहीं लगाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने स्कूलों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति, दर्ज संख्या, अध्ययन-अध्यापन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम बैगाकापा और देवरहट के प्राचार्यों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और उनकी अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि विगत 3 जनवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों का टीकाकरण किया गया था। टीकाकरण अभियान में छुटे हुए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली तथा शाला त्यागी बच्चों को आज 10 फरवरी को टीका लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *