जांजगीर-चांपा, 10 फरवरी, 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 11 व 12 फरवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
डॉ महंत के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को कोरबा जिले से प्रस्थान कर सायं 7 बजे ग्राम सिवनी-चांपा और सायं 7.45 बजे चांपा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 9 बजे नगर पंचायत सारागांव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ महंत शनिवार 12 फरवरी पूर्वान्ह 11 बजे नगर पंचायत सारागांव में तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन करेंगे। वे सारागांव से पूर्वान्ह 11.45 बजे बाराद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12 बजे बाराद्वार तहसील कार्यालय भवन का भूमिपूजन और खेल मैदान का लोकार्पण करेंगे। डॉ. महंत दोपहर 1.15 बजे ग्राम सरहरगढ़ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम एवं कबीरधाम में सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. महंत दोपहर 1.45 ग्राम कुधरीटार में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती में दोपहर 2.30 बजे सियान सदन भवन, पौनी पसारी योजना का उद्घाटन, देवांगन समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन, जिला स्तरीय कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 4.30 बजे सक्ती से प्रस्थान कर सायं 7.15 बजे चांपा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 8.30 बजे नगर पंचायत सारागांव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।