छत्तीसगढ़

अपने सुंदर स्थापत्य को बिना खोये नई तरह से संवर रहा जेआरडी स्कूल-माडल हिंदी मीडियम स्कूल के लिए चल रही तैयारी

दुर्ग, 10 फरवरी 2022/ जीई रोड में स्थित झाड़ूराम देवांगन स्कूल हमेशा से अपने सुंदर स्थापत्य के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इसके एलुमनी पर नजर डालें तो आज देश-विदेश में इसके पूर्व छात्र-छात्रा अपनी धाक जमाये हुए हैं। 1904 में माउंट एडवर्ड के समय इसे बनाया गया था। 120 साल बाद स्वामी आत्मानंद माडल हिंदी मीडियम स्कूल के लिए इसे और बेहतर अधोसंरचना प्रदान करने तथा इसके सुंदर स्थापत्य को खोये बिना इसे फिर से संवारने कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इसका जीर्णाेद्धार कार्य चल रहा है। आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप हर जिले में स्वामी आत्मानंद योजना अंतर्गत एक माडल हिंदी स्कूल बनाना है जो अधोसंरचना और शैक्षणिक स्तर हर दृष्टिकोण से बेहतरीन होगा। इसके लिए जेआरडी स्कूल का चयन किया गया है। हमें अधोसंरचना के मामले में और गुणवत्ता के मामले में सर्वाेत्कृष्ट कार्य करना है। इस मौके पर मौजूद अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि अभी स्कूल के कमरों के जीर्णाेद्धार का कार्य हो रहा है। लैब बेहतर किये जा रहे हैं। स्कूल की सुंदरता निखारने के लिए लैंडस्केप भी किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल में अधोसंरचना के दृष्टिकोण से और शिक्षा की गुणवत्ता के दृष्टिकोण से आवश्यक कार्य जरूर शामिल किये जाएं। उन्होंने कहा कि बेहतर अधोसंरचना में और अच्छी पढ़ाई में बच्चे और भी रुचि से पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्कूल की अधोसंरचना बेहतर करते वक्त और नई सुविधाएं जुटाते वक्त दूसरे जिलों में हो रहे प्रयोगों और प्रदेश के बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों के अधोसंरचना पर भी नजर रखनी चाहिए। जितनी ज्यादा बेस्ट प्रैक्टिस यहां फालो कर सकें, शिक्षा की गुणवत्ता निखारने के लिए ये उतनी ही उपयोगी होंगी। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल में लगभग एक हजार विद्यार्थियों के पढ़ने की कैपेसिटी है। कलेक्टर ने कहा कि जेआरडी स्कूल की सुंदरता इसके सुंदर स्थापत्य में है। इसे बचाते हुए भवन को सजाना संवारना है। उन्होंने निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी को कहा कि नियमित रूप से निर्माण कार्यों की मानिटरिंग करते रहें और सबसे अच्छे नवाचार इस स्कूल में आरंभ करने की दिशा में कार्य करें।
दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भी पहुंचे कलेक्टर दृ कलेक्टर ने दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। यहां भी रिनोवेशन के साथ नया निर्माण कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने कार्य तेजी से और गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिये ताकि नये सत्र मंव सुचारू रूप से पढ़ाई हो पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *