सुकमा 10 फरवरी 2022/ शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार चालू खरीफ विपणन वर्ष में आगामी 28 फरवरी तक जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन किया जाएगा। जिले के 16 प्राथमिक सहकारी समितियों के जरिए मक्का उपार्जन किया जाएगा जिनमें जिले के 1820 कृषकों ने अपना पंजीयन कराया है। इनमें कुकानार में 59, कांजीपानी में 34, कोडरीपाल में 148, कोन्टा में 66, गादीरास में 250, चिंतागुफा में 23, छिन्दगढ़ में 334, तोंगपाल में 139, दोरनापाल में 1, नेतानार में 145, पुसपाल में 135, पोलमपल्ली में 13, मुढ़पल्ली में 41, मिचवार में 179, सुकमा में 168 और सोनाकुकानार में 85 कृषक शामिल है। बताया गया है कि जिले के कुल 1820 पंजीकृत किसान 423.95 हेक्टेयर रकबे में लगाए गए मक्का को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। विगत वर्ष जहां 1293 कृषकों ने मक्का उपार्जन हेतु पंजीयन कराया था, वहीं इस वर्ष 527 नवीन कृषक पंजीयन किए गए है। मक्का उपार्जन के लिए शासन द्वारा 1870 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दर निर्धारित किया गया है।