बलौदाबाजार,10 फरवरी 2022/जिला बलौदाबाजार-भाटापारा हेतु व्यापमं से चयनित प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों का पदस्थापना आदेश रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित का दिया गया है। संचालक लोक शिक्षण के द्वारा जिले हेतु विज्ञापित पदों के रिक्त पदो के विरूद्ध सहायक शिक्षक विज्ञान हेतु 128 अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया था। जिसमें 70 अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज का सत्यापन कराया गया। जिसमें 68 अभ्यर्थियों को पात्र पाये गये।.इसी प्रकार हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लिए सहायक शिक्षक विज्ञान(प्रयोगशाला) हेतु 29 अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया परन्तु 18 अभ्यर्थियों ने दस्तावेज का सत्यापन कराया। सभी पात्र पाये गये परन्तु अंग्रेजी माध्यम (सी.बी.एस.ई.) के लिए 5-5 कला एवं विज्ञान विषय की सूची जारी किया गया परन्तु केवल 01 अभ्यर्थी (कला संकाय) ने दस्तावेज का सत्यापन कराया।
शेष रिक्त हो गये। सभी संवर्ग के अभ्यर्थियों की पदस्थापना आदेश जारी कर रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर दिये गये है।