छत्तीसगढ़

अरपा महोत्सव : नया जिला बना कर उपकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया विधायक डॉ के के ध्रुव ने

विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा गौरेला पेंड्रा मरवाही – डॉ के के ध्रुव

चिकित्सा सुविधा के तहत मेडिकल कॉलेज की मांग रखी कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी

अरपा महोत्सव में पहुंचे विशिष्ट अतिथियों ने जिले वासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

कलेक्टर ने प्रस्तुत किया विकास प्रतिवेदन

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 फरवरी 2022/ नया जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बनाकर उपकृत करने पर मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के प्रति आभार प्रकट किया है। जिला गठन की दूसरी वर्षगांठ पर मल्टीपरपज शाला मैदान पेंड्रा में आयोजित अरपा महोत्सव में उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने जिले वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक डॉ ध्रुव ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में जिले में हुए विकास कार्य दिख रहा है। नया जिला बनने से जिले वासियों की समस्याएं कम हुई है। पहले बिलासपुर आने जाने में समय लगता था,धन भी लगता था और असुविधाएं भी होती थी। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क निर्माण, तीनों विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही बिजली के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लघु वनोपजों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर वनवासियों का आर्थिक स्थिति मजबूत किया है। मुख्यमंत्री बच्चों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की बेहतरी के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं।
अरपा महोत्सव की विशिष्ट अतिथि कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नए जिले की मांग विगत 15 वर्षों से की जा रही थी। मैं बहुत गौरवान्वित हूं कि मेरे जीवनकाल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनाकर जिले वासियों का सपना साकार किया। उन्होंने चिकित्सा सुविधा में विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज की मांग रखी। डॉ जोगी ने पसान को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शामिल करने तथा छोटे-छोटे निर्माण कार्यों के लिए रेत की आवश्यकता को देखते हुए अधिकृत नदियों को खदान बनाने की भी मांग रखी।
महोत्सव में जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने कहा कि विकास की दृष्टि से 2 वर्षों में नए जिले ने काफी तरक्की किया है। यह जिला पर्यटन की दृष्टि से पूरे प्रदेश में आगे होगा। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते ने कहा कि अरपा किसानों के लिए वरदान है। पूरे प्रदेश के लिए अन्नपूर्णा के समान है। यह जिला वन संपदा और नैसर्गिक वातावरण के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यह जिला अरपा, सोन, तिपान सहित 8 नदियों का उद्गम स्थल है। नदियों का संरक्षण करना है और आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना है। इस अवसर पर राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव ने
जिले की भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस धरती से माधवराव सप्रे पहला अखबार निकाले था। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की बात आज भी प्रासंगिक है। डॉक्टर नरेन्द्र देव वर्मा की रचना अरपा पैरी के धार, छत्तीसगढ़ की राजगीत है। राजगीत की शुरुआत अरपा नदी से होती है जो हमारे जिले
के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नया जिला बना कर जिले वासियों की मांग पूरी की है। जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने भी मुख्यमंत्री को नया जिला बनाने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अरपा महोत्सव सादगी के साथ गरिमापूर्ण मना रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अरपा महोत्सव के दौरान हेलमेट के साथ बाइक रैली, नदियों के उद्गम स्थल पर स्वच्छता श्रमदान के साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विकास प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने जिले की पहचान, प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन, ऐतिहासिक, धार्मिक धरोहरों के साथ ही विगत 2 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास का विवरण दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अमित जोगी, युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत बिलासपुर उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम, नगर पंचायत गौरेला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, जिला पंचायत बिलासपुर के सदस्य श्रीमती जानकी सर्राटी, संगीता करसायल, पुष्पेश्वरी तंवर, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का,परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर. के. खूटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिलेवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *