कवर्धा, 11 फरवरी 2022। समाज कल्याण विभाग द्वारा अपने कार्यालय में कुमारी हेमलता, मंजीत दिवाकर, राजतिलक टंडन और विनय पटेल को व्हीलचेयर भेंट किया गया। कवर्धा विकासखंड अंतर्गत शासकीय आर्दश कन्या शाला में कक्षा 10 वीं में कु. हेमलता, प्रमुख प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में मंजीत दिवाकर, शासकीय प्राथमिक शाला झलका में कक्षा चौथी में राजतिलक टंडन और विनय पटेल बोड़ला विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला बेंदरची में अध्यनरत है।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना ने बताया कि विकासखंड कवर्धा के शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में अध्ययनरत दोनों पैरों से दिव्यांग बालक मंजीत दिवाकर को व्हील चेयर, शासकीय प्राथमिक शाला झलका कक्षा चौथी के दिव्यांग छात्र राजतिलक टंडन को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। शासकीय आदर्श कन्या शाला कवर्धा के कक्षा दसवी की छात्रा कुमारी हेमलता को ट्रायसाइकिल दिलाने के लिए आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडेय, डी.एम.सी. श्री विनोद श्रीवास्तव एवं बी.आर.पी. श्रीमती होम बाई साहू द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को लेकर समाज कल्याण विभाग में संपर्क किया गया। जिस पर उपसंचालक समाज कल्याण, द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व्हीलचेयर, ट्रायसाइकिल प्रदान किया गया। इसी तरह आज बोड़ला विकासखंड के बी.आर.पी. श्री गायत्री प्रसाद साहू द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बेन्दरची के कक्षा पहली के दोनों पैरों से 90 प्रतिशत दिव्यांग बालक विनय पटेल, पिता श्री नेमलाल पटेल को समाज कल्याण विभाग में संपर्क किया। जिस पर उपसंचालक, समाज कल्याण श्री हरीश सक्सेना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व्हीलचेयर प्रदान किया गया। हेमलता, मंजीत, राजतिलक और विनय व्हीलचेयर पाकर बहुत खुश हो गई। अब उन्हें स्कूल आने-जाने में कोई कठनाई नहीं होगी। विद्यार्थियों के माता-पिता भी व्हील चेयर मिलने से काफी प्रसन्न हैं। परिजनों ने बताया कि प्रशासन द्वारा व्हील चेयर उपलब्ध कराने से उसे कहीं भी ले जाने में अब काफी सहुलियत होगी।