छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री, पुनरीक्षा समिति की ली बैठक

 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 फरवरी 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में जिले में स्थापित सभी बैंकों के शाखा प्र्रबंधक, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, पशु एवं चिकित्सा विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय परामर्शदात्री, पुनरीक्षा समिति की बैठक ली है। बैठक मंे कलेक्टर ने उपस्थित सभी बैंकर्स और संबंधित अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने सभी बैंको में खाताधारकों को आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले में कियोस्क के माध्यम से होने वाले लेनदेन की जानकारी संधारित करने कहा। उन्होने किसानों के लिए जिले में अब तक बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या की जानकरी ली तथा सभी बैंको को गांवों मे शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा केसीसी कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले में प्रति किसान औसतन उपलब्ध कराए जा रहे लोन की जानकारी ली तथा ग्रामीण क्षेत्रो में रूरल बैंकिंग मे सुधार लाने के निर्देश दिए है। उन्होने सभी बैंकर्स को जमीनी स्तर पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। उन्होने क्लस्टर लेवल पर नियमित रूप से कम्यूनिटि कॉडर की बैैठक लेने के निर्देश दिए है। उन्होने एनआरएलएम के तहत स्व सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृणीकरण पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने खाता खुलाने, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, अंत्यावसायी योजना सहित अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी ली है। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए भी विभिन्न हितग्राहि मूलक योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए है। बैैठक में परियोजना निदेशक श्री आर.के. खूंटे, उद्योग महाप्रबंधक श्री टी. आर. कश्यप, लीड बैंक मैनेजर श्री अरूण कुमार मोहन्ती सहित भारतीय स्टेट बैंक, जिला सहकारी केंद्रिय मर्यादित बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, एचडीएफसी, एक्सिस बैंेक सहित जिले के अन्य सभी बैंक और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *