छत्तीसगढ़

राजस्व और पुलिस अधिकारी सूचना तंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें – कलेक्टर श्री वसंत

मुंगेली 12 फरवरी 2022// छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजीत वसंत एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.आंचला ने आज जिले के तहसील कार्यालय लोरमी के सभाकक्ष में लोरमी राजस्व अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं टी आई तथा थाना प्रभारियों की बैठक लेकर लोरमी राजस्व अनुविभाग में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वसंत ने कहा कि नागरिकों को बेहतर प्रशासन देना जिला प्रशासन का दायित्व है। इस हेतु राजस्व और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति सभी क्षेत्रों में दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आम जनता को न्याय देने के लिए निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए ताकि आम जनता की नजर में उनका सकारात्मक छवि बने और प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हो। उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के कार्य से असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण निर्मित हो। ताकि आम जनता भयमुक्त होकर कार्य कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने अवैध गतिविधियों पर सतत् नजर रखने और अवैध गतिविधियों पर संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्यकरने की बात कही। इसी तारतम्य में उन्होंने जनप्रतिनिधियों को सम्मान देने, उनकी बातों पर गौर करने और उनसे आपसी सामन्जस्य स्थापित कर कार्य करने के भी बात कही। बैठक में उन्होंने जमीन संबंधी मामलों व अन्य छोटी-छोटी वाद विवाद के मामलों को गंभीरता से लेने और उचित कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाने की भी बात कही। इस अवसर पर उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन और शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आंचला ने कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग की यह महत्वपूर्ण बैठक है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की भूमिका सभी क्षेत्रों में रहती है। पुलिस को घटना स्थल पर तत्काल पहुंचता होता है। वर्दी का सम्मान बरकरार है। उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से कार्य करने पर बड़ी से बड़ी समस्या का सकारात्मक निराकरण हो जाता है। उन्होंने पुलिस को आचरण में मानवीय संवदेना को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *