मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पदस्थ रहते पहाड़ी कोरवा महिला के रिफर होने का मामला
कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा महिला को गीता देवी अस्पताल में एडमिट कराने वाले स्वप्निल झा, शुभम और उनके साथियों के खिलाफ भी एफआईआर करवाने के दिए निर्देश
कोरबा 12 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निजी अस्पताल में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत पर कड़ा रुख अपनाते हुए मेडिकल कॉलेज और उससे संबद्ध जिला अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती साहू ने महिला की मौत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ पदस्थ हैं इसके बावजूद महिला के रिफर होने का मामला लापरवाही दर्शाता हैं। साथ ही पहाड़ी कोरवा महिला को निजी अस्पताल गीता देवी मेमोरियल में एडमिट कराने वाले स्वप्निल झा, शुभम और उनके अन्य साथियों के खिलाफ भी एफआईआर करवाने के सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं।