गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 फरवरी 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारबहरा, आंगनबाड़ी केंद्र सारबहरा, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल सेमरा, आंगनबाड़ी केंद्र भदौरा का निरीक्षण किया। उन्होेने आंगनबाड़ी केंद्र सारबहरा और भदौरा के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों, कुपोषित बच्चों, वजन चार्ट आदि की जानकारी ली। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्रों में बाड़ी निर्माण करने कहा, जिससे बच्चों को पौष्टिक हरी सब्जियां उपलब्ध कराई जा सके। उन्हांेने सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केंद्र निश्चित समय में खोले जाने, बंद करने और सभी आवश्यक रजिस्टरों का व्यवस्थित संधारण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अपनी उपस्थिति में बच्चों के वजन और उंचाई का माप भी कराया। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र के रसोईघर, पेयजल की व्यवस्था, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारबहरा और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल सेमरा में शिक्षकों और बच्चों की संख्या और उनकी उपस्थिति, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बच्चों से उनकी परीक्षा के लिए चल रहे तैयारियों के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से चर्चा किया और उन्हे प्रोत्साहित किया। उन्होने बच्चों को कठीन लगने वाले विषयों पर उपस्थित शिक्षकों को विशेष मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
’’श्री रामलला प्राण- प्रतिष्ठा-रामोत्सव’’ के अवसर पर ग्राम बेन्द्री में आयोजित कार्यक्रम
रायपुर, जनवरी 2024/ अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत बेन्द्री के शीतला मंदिर में जनपद पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक श्री इन्द्रकुमार साहू थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच अन्य जनप्रतिनिधियो सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक श्री साहू ने […]
शासकीय योजनाओं से जुड़कर ग्रामीणों को मिल रहा लाभ अपने अनुभव बताकर दूसरों को कर रहे प्रेरित
बढ़ता करवा, विकसित भारत संकल्प यात्रा से होता संतृप्तिकरण उत्साह पूर्वक शामिल हो रहे लोग शासकीय योजनाओं से जुड़कर ग्रामीणों को मिल रहा लाभ अपने अनुभव बताकर दूसरों को कर रहे प्रेरित कवर्धा, 12 जनवरी 2024। जिले में 16 दिसंबर से चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों का जुड़ाव लगातार होता जा रहा […]