मुंगेली 14 फरवरी 2022// लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मुंगेली के कार्यपालन अभियंता संजीव बृजपुरिया के मार्गदर्शन में प्रचार-प्रसार कर लोगांे को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मुंगेली के कार्यपालन अभियंता संजीव बृजपुरिया के मार्गदर्शन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,संेट जेवियर, एस एल एस एकेडमी में स्लोगन चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां स्कूल के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, और जल संरक्षण के शीर्षक पर अपनी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन समन्वयक अमित श्रीवास,प्रवीण मिश्रा,सुनील राठौर, अमित लहरे, आयुषी चंद्राकर के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं