3 अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 फरवरी 2022/जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6 वी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन जमा करने कि अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 और प्रवेश परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को सुबह 10ः30 बजे से 12ः30 तक आयोजित होगी। विद्यार्थी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए आवेदन फार्म संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा, नेवसा या सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही से प्राप्त कर निर्धारित समयावधि में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा, नेवसा में जमा कर सकते है।