धमतरी 15 फरवरी 2022/ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में सत्र 2022-23 में कक्षा छठवीं मे प्रवेश के लिए चयन परीक्षा तीन अप्रैल को सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थी दस मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की आयु एक जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य और कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का अनुसूचित जनजाति वर्ग और राज्य का निवासी होना चाहिए। आवेदन पत्र का अवलोकन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह अथवा संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा भरा हुआ एवं प्रधान पाठक द्वारा अग्रेषित आवेदन पत्र 10 मार्च जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक संबंधित विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय अथवा कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह से सम्पर्क कर सकते हैं।