छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

बीजापुर 15 फरवरी 2022- मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले के युवाओं को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बीजापुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र में स्मॉल पॉल्ट्री फार्म, मशरूम ग्रोवर, वेजिटेबल क्रॉप कल्टीवेशन, डेयरी फार्म, एनिमल हेल्थ वर्कर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, मेशन डोमेस्टिक, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, टू एण्ड थ्री व्हीलर सर्विसिंग, प्लम्बर, जनरल असिस्टेंट मेनुअल आर्क वेल्डर, में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिले के युवाओं को जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ा जावेगा। जिले के युवा जो कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है। इच्छुक युवा कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कलेक्टर बीजापुर अथवा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बीजापुर में संपर्क कर सकते हैं इच्छुक युवा मोबाईल नम्बर 6261763618, 9301792157 एवं 7828687407 में भी संपर्क कर अथवा वाट्सएप्प, टैक्स मैसेज कर पंजीयन करवा सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण है प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *