जांजगीर-चांपा,15 फरवरी, 2022/ कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 17 फरवरी को संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में दोपहर 12 बजे से गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। बैठक में माह मार्च 2022 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसान वाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जाएंगे।
संयुक्त संचालक, कृषि एवं कृषि मास मीडिया समिति के सचिव ने संबंधितों को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित आनलाईन बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।