रायपुर फरवरी 2022/ बस्तर जिला के थाना दरभा के अंतर्गत जीरमघाटी क्षेत्र में 25 मई 2013 को घटित नक्सली घटना के संबंध में अतिरिक्त बिन्दु की जांच करने के लिए दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग में अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश के. अग्निहोत्री और सदस्य माननीय न्यायमूर्ति श्री जी.मिन्हाजुद्धीन पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर है। इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन राजपत्र में 11 फरवरी 2022 में कर दिया गया है।
न्यायिक जांच के अतिरिक्त विषय में क्या घटना के पश्चात् पीड़ितों को समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराया गया तथा ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति को रोकने के लिए क्या समुचित कदम उठाये गये थे को शामिल किया गया है। अन्य बिन्दु माननीय आयोग या राज्य शासन के पारिस्थितिक आवश्यकतानुसार निर्धारित किया जाएगा।