छत्तीसगढ़

वृहद दिव्यांगता शिविर में 193 दिव्यांगजन हुए लाभांवित

कोरबा फरवरी 2022/कोरबा जिले के दिव्यांगजनों को दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, पंेशन एवं कृत्रिम उपकरण प्रदाय करने के उद्देश्य से विकासखण्ड मुख्यालय करतला में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया था। सद्भावना भवन करतला में संयुक्त अंर्तविभागीय समन्वय के साथ वृहद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करतला सहित आस-पास गांव के दिव्यांगजनों को शासकीय योजनाओं से लाभांवित करने जरूरी चिकित्सा प्रमाण पत्र, उपकरण आदि प्रदान किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण करते हुए शिविर स्थल पर ही 193 दिव्यांग व्यक्तियों को पात्रतानुसार दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सीएमएचओ डॉ. बी.बी.बोडे ने बताया कि शिविर के सफल संचालन हेतु व्यापक प्रचार के साथ स्वास्थ्य विभाग को दिए गये उत्तरदायित्व के तहत जिला स्तर से विशेषज्ञ नेत्ररोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, अस्थिरोग विशेषज्ञ, नाक कान गलारोग विशेषज्ञ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला के चिकित्सकों ने सेवाएं दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर के दौरान करतला विकासखण्ड के आसपास से आए हुए कुल 240 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। विशेषज्ञों द्वारा सभी दिव्यांगजनों का परीक्षण करते हुए शिविर स्थल पर ही 193 दिव्यांग व्यक्तियों का पात्रतानुसार दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। 47 व्यक्ति दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण हेतु अपात्र पाये गये। इसी क्रम में पुनः करतला विकासखण्ड में आगामी दिवसों शिविर का आयोजन कर शेष बचे हुए दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *