छत्तीसगढ़

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक परीक्षा 20 फरवरी को

जांजगीर-चांपा,16 फरवरी,2022/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2022, 20 फरवरी को आयोजित होगी।जिले में इस परीक्षा के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में जिले के 10 हजार 862 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्रों में परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। परिवहन अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे अपने परीक्षा केन्द्रों की गोपनीय सामग्री जिला कोषालय जाजगीर चांपा से प्रातः 07.30 बजे प्राप्त करें और अपने वाहन से अपने परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को सौंपें। उनका यह भी दायित्व होगा कि पूरी परीक्षा अवधि में व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही साथ अनुचित साधनों का उपयोग न होने पाये इसका कड़ाई से पालन कराएंगे। परीक्षा पश्चात केन्द्राध्यक्ष के साथ गोपनीय सामग्री समन्वय केन्द्र (टी.सी. एल. कालेज जाजगीर) में जमा कर पावती प्राप्त करेगें। खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FCFI22) भर्ती परीक्षा 2022 पूर्वान्ह 10.00 से 01.15 तक आयोजित की जाएगी।
आरक्षित पर्यवेक्षक, परिवहन अधिकारी-
परीक्षा निर्बाध रूप से संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आरक्षित परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।इन अधिकारियों में श्री पी. सी. लहरे सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ( मो नं-8839105513)श्री एन. पी. बेहरा अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. उपसंभाग नवागढ़( 9425224027)
श्री कमल देवांगन उपअभियंता मु.न.पा.परिषद चांपा, (9826129416) श्री बी. के राठौर अनु. अधिकारी जनपद पंचायत बलौदा (7869089177) श्री मनीष कुमार मरकाम स.मि.प.अ.कृषि विभाग जांजगीर (9669677740) श्री संचित शर्मा अनु अधिकारी वन,चांपा,(7000615193)श्री नारायण आदित्य उप अभियंता नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला(9131346031)रिजर्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 20 फरवरी को प्रातः 07:30 बजे अनिवार्यतः जिला कोषालय में उपस्थित रहें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *