अम्बिकापुर 16 फरवरी 2022/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि सरगुजा जिले में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी संबंधित मंडल के संयोजक के पास 10 मार्च 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के विकासखंड मैनपाट के कमलेश्वरपुर, विकासखंड उदयपुर के रिखी, विकासखंड लुण्ड्रा के सहनपुर में हिन्दी माध्यम तथा विकासखंड सीतापुर के पेटला व विकासखंड बतौली के शिवपुर में अंग्रेजी माध्यम के एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित है। इसमें मैनपाट के कमलेश्वरपुर में 60 बालक, उदयपुर के रिखी में 30-30 बालक एवं बालिका, सीतापुर के पेटला में 30-30 बालक एवं बालिका, बतौली के शिवपुर में 60 बालिका तथा लुण्ड्रा के सहनपुर में 30-30 बालक एवं बालिका को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की आयु 1 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें प्रवेश के समय कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।