छत्तीसगढ़

पक्का आवास पाकर ग्राम चण्डी के टंडन परिवार है बेहद खुश

रायपुर 16 फरवरी 2022/रायपुर जिला के अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चण्डी के हितग्राही कल्याण टंडन एवं उसका परिवार बेहद खुश है। उन्होंने सरकार के प्रति अपना आभार वयक्त किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्का निर्माण कर आवास की चाॅबी उसके परिवार को सौंप दी गई है।

वर्ष 2016-17 में जब हितग्राही कल्याण टण्डन पिता श्री सुखऊ राम का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत हुआ था। उस वक्त हितग्राही एवं उसकी पत्नि पर कानूनी प्रकरण दर्ज होने के कारण जिला कारावास रायपुर में 14 वर्षों की सजायाफ्ता पर ही थे। हितग्राही के परिवार में उनका एक मात्र 6 वर्षीय पुत्र अपने दादाजी के साथ ग्राम पंचायत चण्डी में कच्चे आवास पर निवासरत था। हितग्राही का भाई भी अपने परिवार के साथ निवासरत था, सत्र 2018-19 में अपूर्ण आवासों के निरीक्षण के दौरान आवास समन्वयक श्रीमती निवेदिता शुक्ला द्वारा हितग्राही के भाई जिनका स्वयं का प्रधानमंत्री आवास निर्माण हो रहा था को यह समझाइस दी गई कि अपने आवास के साथ अपने भाई कल्याण टण्डन का भी आवास पूर्ण करें परन्तु उन्होने आपसी परिवारिक विवाद होने के कारण सहयोग नहीं किया जिसके उपरांत आवास समन्वयक श्रीमती निवेदिता शुक्ला द्वारा ग्रामवासियों एवं हितग्राही के भाई तथा सरपंच सचिव की बैठक की गई जिसमें उनके भाई को आवास निर्माण में सहयोग हेतु फिर से कहा गया परन्तु हितग्राही कल्याण टण्डन के आवास निर्माण हेतु उनके परिवार से कोई भी आगे नही आया ।

सत्र 2018-19 में राज्य कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर पुनः एक बार जिला एवं जनपद के अधिकारी, कर्मचारियों के प्रयास से जेल अधीक्षक से संपर्क कर हितग्राही कल्याण टण्डन की लिखित में आवास निर्माण हेतु सहमति पत्र लेकर संपूर्ण कानूनी दस्तावेज पूर्ण कर ग्राम पंचायत चण्डी को 25 जनवरी 2019 को कार्य एजेन्सी बनाकर आवास का निर्माण कराया गया। जो कि 31 मार्च 2019 को पूर्ण हुआ।

आवास पूर्ण होने के उपरांत उसकी चॉबी कच्चे आवास में अपने दादाजी के साथ निवासरत हितग्राही कल्याण टण्डन के पुत्र को सौंप दी गई। अपने आवास पूर्ण होने की जानकारी मिलने पर कुछ माह बाद हितग्राही कल्याण टण्डन एवं उसकी पत्नि पैरोल पर बाहर आकर अपने गांव चण्डी जाकर आवास को देखा एवं प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *