छत्तीसगढ़

मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विकास संबंधी अभियान के क्रियान्वयन हेतु


कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित

रायपुर 16 फरवरी 2022/जिले में कक्षा तीन तक के बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विकास संबंधी अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिले स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर एवं प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र के परिपालन में समिति का गठन किया गया है।

समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहरीय स्थानीय स्वशासन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,  सहायक आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा पदेन सदस्य होंगे। पी.एम.यू में कार्यरत सलाहकार, प्रारंभिक भाषा/गणित में कार्य कर रहे विभिन्न एन.जी.ओ के लीडर, प्राथमिक कक्षा के एफ.एल.एन में विशेषज्ञ शिक्षक भाषा/गणित एवं जिला नोडल अधिकारी एफ.एल.एन को सदस्य बनाया गया है।

जिला स्तरीय परियोजना प्रबन्धन इकाई के प्रमुख दायित्वों में पालकों, समुदाय, शिक्षकों, शिक्षक प्रशिक्षकों एवं शैक्षिक प्रशासकों के माध्यम एफ.एल.एन के लक्ष्यों की जानकारी एवं उनकी प्राप्ति हेतु संवेदनशील बनाते हुए जागरूकता, सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को रोचक एवं प्रभावी बनाते हुए प्रारंभिक भाषा एवं संख्यात्मकता विकास की दिशा में आवश्यक मार्गदर्शन एवं रणनीतियों का निर्धारण करते हुए भाषा एवं गणित को दैनिक जीवन के अनुभवों से जोड़ने, बच्चों के चारों ओर प्रिंट-रिच वातावरण की उपलब्धता, ग्रेडेड पठन सामग्री, स्थानीय कहानियों का संकलन, खेल-खिलौने, डिजिटल सामग्री का उपयोग कर नवीन शिक्षण विधियों के उपयोग को प्रोत्साहन देने तथा स्थानीय भाषा में शिक्षण हेतु सामग्री विकास एवं उपलब्धता, भाषाई सर्वे का आयोजन एवं शिक्षकों को स्थानीय भाषा शिक्षण के उपयोग हेतु संबेदनशील बनाते हुए उनका क्षमता विकास करना में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *