छत्तीसगढ़

राज्यपाल सुश्री उइके शामिल हुई पवित्र शिवनाथ नदी के तट पर आयोजित गंगा आरती में

मुंगेली फरवरी 2022// प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर जिले के पथरिया विकासखंड के मदकूदीप में शिवनाथ नदी के तट पर गोधुली बेला में आयोजित गंगा आरती में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जल की शुद्धता और संरक्षण के उद्देश्य से ही नदियों को देवी का दर्जा प्राप्त है और विभिन्न नदियां पौराणिक गाथाओं से लेकर वर्तमान तक श्रद्धा और पूजा की पात्र रही हैं, इसीलिए गंगा की आरती बनारस, हरिद्वार व उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर जब की जाती है तो श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ जाते हैं। राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रदेश के प्रमुख नदियों के तटों पर भी गोधुली बेला में आरती कार्यक्रम आयोजित करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरम लाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री डी आर. आंचला, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *