जांजगीर-चांपा ,17 फरवरी, 2022/ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक प्रकरण की सुनवाई आज समिति की अध्यक्ष सुश्री शशिकांता राठौर ( सदस्य,छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग ) की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई जांजगीर में आयोजित की गई।
बैठक में समिति के द्वारा प्राप्त परिवाद प्रकरण की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान समिति की सदस्य श्रीमती पुष्पा देवी महंत (अधिवक्ता), संरक्षण अधिकारी (नवा बिहान) महिला एवं बाल विकास जांजगीर श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर तथा केस वर्कर, सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर श्रीमती सुषमा चंदेल उपस्थित थीं।