अम्बिकापुर 17 फरवरी 2022 / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरुवार को संयुक्त कार्यालय भवन स्थित स्ट्रांग रूम का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में रखे गए ई.व्ही.एम. के कंट्रोल यूनिट सहित विभिन्न यूनिटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रैमासिक तथा मासिक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रूटीन निरीक्षण किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी.एस. पैकरा, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि श्री कर्ता राम सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।