छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री से धरमजयगढ़ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 17 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया के नेतृत्व में धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धरमजयगढ़ क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत-चंद्रशेखरपुर श्रीमती जिला बाई, सरपंच ग्राम पंचायत- बोजिया श्रीमती मानमती, जनपद पंचायत-छाल के सदस्य श्री संतराम खूंटे, सरपंच ग्राम पंचायत-ओंगना श्री रामदयाल, सरपंच ग्राम पंचायत-बरतापाली श्री नोहर साय राठिया, श्री कीर्ति राठिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *