गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 फरवरी 2022/ जिले में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत संचालित निजी विद्यालयों मेें वर्ष 2022-23 के लिए आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की कार्रवाई की जानी है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में स्कूल पंजीयन (आवेदन) और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 मार्च 2022 तक, छात्र पंजीयन (आवेदन) 17 मार्च से 15 मई तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 मई से 15 जून तक, लाटरी एवं आबंटन प्रक्रिया 3 जून से 15 जून तक और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 16 जून से 30 जून तक किया जाएग।
इसी तरह द्वितीय चरण में छात्र पंजीयन (आवेदन) 1 जुलाई से 15 जुलाई तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 जुलाई से 25 जुलाई तक, लाटरी एवं आबंटन प्रक्रिया 27 जुलाई से 2 अगस्त तक और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 3 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथियों में प्रवेश संबंधी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी प्राचार्य सह सहायक नोडल अधिकारी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी को निर्देश दिए गए है। आरटीई में शाला प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं वर्ग प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।