रायगढ़ फरवरी2022/ रायगढ़ जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 6वीं में चयन प्रवेश परीक्षा 03 अप्रैल 2022 दिन रविवार को निर्धारित की गई हैं। जिसके लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 निर्धारित की गई।
रायगढ़ जिले अंतर्गत खरसिया, बालक एकलव्य आवासीय विद्यालय में 60 सीट बालक, धरमजयगढ़, संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय में 30 सीट बालक/30 सीट बालिका, घरघोड़ा कन्या एकलव्य आवासीय विद्यालय में 60 सीट बालिका तथा लैलूंगा बालक एकलव्य आवासीय विद्यालय में संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय में 30 सीट बालक/30 सीट बालिका रिक्त है। आवेदक सहायक आयुक्त, कार्यालय रायगढ़ तथा संबंधित विद्यालयों से परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक फार्म जमा करते समय कक्षा 5वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति आवेदन फार्म के साथ संलग्न करेगें।