छत्तीसगढ़

उड़नदस्ता दल गठित

अम्बिकापुर 18 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा  20 फरवरी 2022 को खाद्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा ली जा रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा जिले में आयोजित परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यां या नकल को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हॉलीक्रास वूमेन्स कॉलेज, हॉलीक्रास कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हॉलीक्रास कान्वेंट उ0मा0वि0, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा, सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर, शा0 उ0मा0वि0 गांधीनगर, अम्बिका मिशन उ0मा0वि0, संत हरकेवल विद्यापीठ, दशमेश पब्लिक स्कूल एवं कृषि महाविद्यालय के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहु, तहसीलदार लुण्ड्रा श्री मुखदेव यादव व नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री किशोर कुमार वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र शा0 राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शा0 पॉलिटेक्निक कॉलेज, शा0 कन्या उ0मा0वि0 मणीपुरवार्ड, उर्सुलाइन कन्या उ0मा0वि0, कार्मेल स्कूल, विवेकानंद विद्या निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, सेंट जेवियर्स उ0मा0वि0, नेहरू विद्या मंदिर, सेंट जोन्स उ0मा0वि0, शा0उ0मा0वि0 केदारपुर तथा शा0 कन्या शिक्षा परिसर के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, तहसीलदार दरिमा श्री इरशाद अमहम व नायब तहसीलदार लुण्ड्रा श्री अनिरुद्ध मिश्रा को दायित्व सौंपा गया है।
परीक्षा केन्द्र शासकीय बहुउद्देशीय उ0मा0वि0 अम्बिकापुर, शा0 कन्या उ0मा0वि0, नगर पालिक निगम उ0मा0वि0, शा0उ0मा0वि0 पुलिस लाइन, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, सनराइज उ0मा0वि0 खैरबार, के0आर0 टेक्निकल कॉलेज प्रतापपुर रोड, शा0उ0मा0वि0 सरगंवा, मॉनफोर्ट स्कूल सरगंवा श्री साईं बाबा स्कूल सरगंवा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एस. पैंकरा, तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी व नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री कोमल प्रसाद साहू को दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *