छत्तीसगढ़

शिक्षक की भूमिका में नजर आये जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत

मुंगेली 19 फरवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कल 18 फरवरी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत ने जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम बंधवा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने वहां विद्युत व पेयजल व्यवस्था, बच्चों को मिलने वाले नस्ता, भोजन व बच्चों की पढ़ाई आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री राजपूत शिक्षक की भूमिका में नजर आये और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों की क्लास ली। उन्होने बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति आदि का प्रश्न पूछकर उनके शिक्षा के स्तर को परखा। उन्होने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सारगर्भित उत्तर देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत किया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि रोजगार से लेकर अच्छे नागरिकों के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा से मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा हासिल होती है। समाज में शिक्षित व्यक्ति का महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मन लगाकर एकाग्रता के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *