छत्तीसगढ़

विधानसभा का तेरहवां सत्र 7 से 25 मार्च तक

रायगढ़ फरवरी2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा का तेरहवां सत्र 7 से 25 मार्च 2022 तक आहूत है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने उक्त सत्र में प्राप्त विधानसभा प्रश्नों का उत्तर तैयार कराकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर शासन को उपलब्ध कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त अवधि में प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नों/ध्यानाकर्षण सूचना के संबंध में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में पदस्थ/कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से आदेशित किया गया है कि वे समक्ष प्राधिकारी के पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय से बाहर रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *