छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका निर्माण

बीजापुर 21 फरवरी 2022- जिला बीजापुर अंतर्गत परियोजना सेक्टर कुटरू के आंगनबाड़ी केन्द्र में मंगापेठा में पिछले वर्ष 2020 जुलाई -अगस्त जिला प्रशासन के द्वारा हरित बीजापुर फलित बीजापुर के तहत परियोजना स्तर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र में मुनगा पेड़ रोपण किया गया था। मंगापेठा आंगनबाड़ी केन्द्र  में   भी 3 मुनगा पौधा रोपड़ किया गया था। जो कि वर्तमान में 2 पौधा पेड़ बनकर तैयार है जिसका भाजी तोड़कर केन्द्र  में   उसे सब्जी के रूप में दिया जा रहा है। सामुदायिक सहभागिता से आंगनबाड़ी केन्द्र पोषण बाड़ी तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में मुनगा, पपीता, आम, मीठानीम का पौधा पेड़ बनकर तैयार है। कार्यकर्ता एवं सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा आंगनबाड़ी स्तर में पोषण वाटिका तैयार करने के लिए अथक प्रयास किया गया है। साथ ही केन्द्र में दर्ज  हितग्राहियों  को पोषण वाटिका की महत्व एवं पोषण वाटिका निर्माण के पश्चात उसकी देखरेख, उसमें लगे साग-भाजी से मिलने वाले पौष्टिक गुणवत्ता के बारे में भी बताया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पूरे लगन से हितग्राहियों के पोषण आहार में प्रतिदिन सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चे एवं हितग्राहियों को नियमित रूप से भोजन के साथ पोषक युक्त साग-सब्जियां दिया जा रहा है, जिससे उन्हे शारीरिक विकास एवं सही पोषण तत्व प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *