छत्तीसगढ़

रायगढ़ आबकारी और फ्लाइंग स्क्वाड ने की सघन कार्यवाही

रायगढ़, 21 फरवरी 2022/ आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए.पी. त्रिपाठी ने रायगढ़ जिले में अवैध मदिरा पर सख्ती से रोकथाम में सहायता के लिए उपायुक्त श्री एस.एल.पवार एवं सहायक आयुक्त श्री यदुनंदन राठौर फ्लाइंग स्कवाँड को निर्देशित किया है। रायगढ़ के सहायक आयुक्त श्री प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में बीस महत्वपूर्ण प्रकरण कायम कर कोर्ट से आरोपियों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है।
जिले के एडीईओ श्री रमेश अग्रवाल और विमल तिर्की के साथ राजेन्द्र तिवारी की टीम ने सारंगढ़ क्षेत्र के साराडीह गांव में गिरिजा सतनामी को अपने घर से 20 लीटर अवैध शराब डिब्बा और जरकीनों में भर कर बेचने के लिए रखा हुआ पाया। आरोपिया गिरिजा सतनामी को धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर सारंगढ़ कोर्ट से रिमांड पर जेल भेजा गया। गस्त के दौरान टीम को साल्हेओना गांव में भारी मात्रा में शराब बिक्री की सूचना मुखबिर ने दी, इस पर तत्काल छापा मारने पर रमेश सहीस फुनु सहीस को 12 लीटर शराब पाउच में बेचने की तैयारी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी रमेश सहीस के विरूद्ध आबकारी धाराओं के तहत प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत करने पर 14 दिनों हेतु जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया।
ओडिशा बार्डर के बिरनीपाली जॉच चौकी के पास चेकिंग के दौरान मोटर सायकल से शराब लेकर आते गोपी सेठ को पकड़ा गया। मोटर सायकल ओडी 17 एच 7928 मेें रखकर 25 लीटर शराब लाई जा रही थी। आरोपी गोपी सेठ ग्राम कोडपल्ला ओडिशा का निवासी है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अमूर्रा गांव में शराब बेचे जाने की शिकायत जॉच के दौरान आबकारी दल ने संजय मराठा पिता दामोदर मराठा के रिहायसी मकान के तलाशी ली जिसमें कमरे से 85 पाउचों में भरी हुई ओडिशा की महुआ शराब बरामद कर जप्त की गई। आरोपी संजय मराठा को अजमानतीय धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
टिमरलगा क्रशर क्षेत्र में कच्ची शराब बेचने की सूचना मुखबीर से मिलने पर टीम ने कार्यवाही की। जिसमें टेमराम सिदार को 40 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। आरोपी ने गाडियों के मोबिल के बीस-बीस लीटर साईज वाले दो डिब्बो में शराब भर कर रखी थी जो जॉच दल के नजर से छुपा न रह सका। टेमराम ने बताया कि टिमरलगा में कई क्रशर है जिसमें शराब की बिक्री कर ले रहा था।
रेंगालपाली झारसुगुड़ा हाईवे रोड में ओडि़शा बार्डर क्षेत्र के नेतनागर गांव से लगे जंगल में केलो नदी के किनारे भी चढ़ाकर भारी मात्रा में गुड़ और महुआ से शराब बनाये जाने की सूचना मुखबीर के माध्यम से मिलने पर आबकारी टीम ने सर्चिंग की। मौके पर जंगल में चार भियां शराब बनाने के लिए तैयार की गई थी, जिसमें 100 लीटर साइज की टंकी में महुआ और गुड़ शराब बनाने के लिए सड़ाया गया था। कुछ दूरी पर नदी किनारे गड्डों में छुपाकर रखा 10 बोरी लाहन भी जप्त किया गया। अवैध कार्य में लिप्त ओरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *