राजनांदगांव 21 फरवरी 2022। शासन द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अबाधित रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए सतत कार्य किए जा रहे हैं। सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बिजली बिल हाफ योजना, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत राजनांदगांव वृत्त के अंतर्गत कुल 21 करोड़ 6 लाख 97 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें 4 नग 33/11 के.व्ही. नया उपकेन्द्र कुल लागत 6 करोड़ 89 लाख 17 हजार रूपए, 12 नग अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर 6 करोड़ 33 लाख 13 हजार रूपए, 1 नग पावर ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि का कार्य 10 लाख, 33 के.व्ही. नया लाईन 44 किलो मीटर 3 करोड़ 5 लाख 74 हजार रूपए तथा 11 के.व्ही. नया लाईन 139 किलो मीटर 4 करोड़ 68 लाख 93 हजार रूपए का कार्य किया जाना स्वीकृत है, जिसमें से 12 नग अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर व 1 नग पावर ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि का कार्य कुल 6 करोड़ 5 लाख 72 हजार रूपए का पूर्ण किया जा चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत राजनांदगांव वृत्त के अंतर्गत कुल 1600 ग्रामों में से 1569 ग्राम परंपरागत तरीके के्रडा से विद्युतीकृत ग्राम है तथा 31 नग ग्राम क्रेडा द्वारा विद्युतीकृत है। अविद्युतीकृत मजराटोला को भी विद्युतीकृत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्युत विहीन क्षेत्रों में विद्युत लाईनों का विस्तार कार्य, लो-वोल्टेज क्षेत्रों में नये ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं विद्यमान ट्रॉसफामरों को लोड-सेंटर पर स्थानांतरित करने का कार्य, नगर निगम क्षेत्र में विद्युत लाईन एवं ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा वितरण प्रणाली लाईन लॉस कम करने हेतु खुले तार के स्थान पर उचित क्षमता के केबल लगाने का कार्य, बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत लाईन की स्थापना करना, पुराने कम क्षमता के तारों के स्थान पर आवश्यकता अनुसार अधिक क्षमता के तार लगाने का कार्य तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सर्वोपरि विद्युत लाईनों के स्थान पर भूमिगत विद्युत लाईनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2019-20 में 1 करोड़ 88 लाख रूपए के 118 कार्य, वर्ष 2020-21 में 3 करोड़ 95 लाख रूपए के 157 कार्य संपादित किये गये तथा वर्ष 2021-22 में 2 करोड़ 67 लाख रूपए के 96 कार्य किये जा रहे हंै।
मोर बिजली एंड्राइड मोबाईल एप के माध्यम से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे हैं। निम्नदाब उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्लेस्टोर पर मोर बिजली एप (ष्टस्क्कष्ठष्टरु रूशह्म्द्ग क्चद्बद्भद्यद्गद्ग ड्डश्चश्च) उपलब्ध है, जिसे गूगल प्लेस्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड करके विद्युत विषयक 12 कार्यो को घर बैठे निपटारा किया जा सकता है। जिसमें बिजली बिल, बिल का भुगतान, बिजली खपत पैटर्न, मीटर रीडिंग भेज सकते हैं, विद्युत की दरें देख सकते हैं। नये कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकते हैं, उपभोक्ता स्वयं द्वारा किये गये बिल के भुगतान का विवरण देख सकते हैं, बिजली आपूर्ति की शिकायत कर सकते हैं, अपने घरेलू बिल की गणना कर सकते हैं, बिजली बिल की बकाया राशि चेक कर सकते हैं, सोलर रूफटाप के विषय में, बिजली बिल हाफ योजना में प्राप्त छूट के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। वर्तमान में राजनांदगांव जिले के लगभग 2 लाख 50 हजार विद्युत उपभोक्ता द्वारा इस एप के माध्यम से विद्युत देयक का भुगतान, देयक संबंधी एवं अन्य प्रकार के बिजली शिकायतों का निराकरण कर रहे हंै।