छत्तीसगढ़

शिविर लगाकर बनाया जा रहा ई-श्रम कार्ड

शिविर लगाकर बनाया जा रहा ई-श्रम कार्डअब तक 11,441 हितग्राहियों का हुआ पंजीयनसुकमा 21 फरवरी 2022/ जिले के विभिन्न पंचायतों में च्वाइस केन्द्रों के माध्यम शिविर लगाकर असंगठित कामगारों का ई-श्रम कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर के माध्यम से अब तक 11 हजार 441 असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन किया गया है। ई-श्रम कार्ड में 16-59 आयु वर्ग के घरेलू काम में संलग्न नौकर-नौकरानी, खाना बनाने वाले, सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा-कुली, रिक्शा चालक, ठेले में सामान बेचने वाले, सेल्समेन, हेल्पर, ड्राईवर, ब्यूटी पार्लर वर्कर, मोची, दर्जी, कारपेंटर, मनरेगा मजदूर सहित अन्य कार्य से जुड़े हितग्राही पंजीयन के लिए पात्र होंगे। पंजीयन के लिए हितग्राही के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। ई-श्रम कार्ड नजदीक के सीएससी सेन्टर में तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर धारक स्वयं ई-श्रम पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *