रायपुर 21 फरवरी 2022/सुराजी गांव योजनांतर्गत नरूवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्य की शुरूआत होने से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की परंपरागत घटकों को सुरक्षित एवं पुनजीर्वित करते हुए गांव को राज्य के अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाया गया है। साथ ही पर्यावरण में सुधार करते हुए किसानों तथा ग्रामीणों की व्यक्तिगत आय में वृद्धि भी संभव हो रही है। मिनी चेक डेम के रिपेयर होने से अब आस-पास के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति हो रही है, जिससे उनके फसलों के उत्पादन में वृद्धि होने के साथ-साथ मिट्टी की नमी बनी रहती है तथा भूजल स्तर में वृद्धि हुई है। लगभग 67 एकड़ भूमि की सिंचाई संभव होने से आस-पास के 42 किसान लाभान्वित हो रहे है। अब किसान द्विफसली खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा रहे है।
जनपद पंचायत धरसीवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकेरा में वर्ष 2020-21 में नाला सफाई एवं मिनी चेक डेम रिपेयर कार्य स्वीकृत राशि 1 लाख 50 हजार का कार्य किया गया है। जिसकी लंबाई 900 मीटर है जो कि कोल्हान नाला से लगा हुआ है। नरूवा कार्यक्रम अंतर्गत नरूवा संरक्षण के माध्यम से कृषि एवं कृषि से संबंधित कार्य को बढ़ावा मिल रही है। साथ ही जल स्त्रोतो का संरक्षण एवं उनको पुर्नजीवित करना है ताकि सतही जल बहकर अन्यत्र न जाएं व भूगर्भीय जल में वृद्धि हो।