छत्तीसगढ़

बारनवापारा क्षेत्र के गावों में जल्द ही मिलेगा गोधन न्याय योजना का लाभ-कलेक्टर

बलौदाबाजार,22 फरवरी 2022/ आम आदमी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय का शीघ्र क्रियान्वयन बारनवापारा क्षेत्र के गावों में किया जाएगा। जिससे बारनवापारा अंचल  के लगभग 15 गांव के ग्रमीणों को सीधा इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए वन एवं पंचायत विभाग के द्वारा आपसी समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए गए है। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी से लेकर गोठान निर्माण,चारागाह एवं स्वरोजगार मूलक गतिविधियो की भी शुरुआत की जाएगी। जिसमें वन एवं गौधन को जोड़ते हुए कार्य करनें का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में इस आशय के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह ने आज पुनः एक बार दोहराते हुए कहा शासकीय विभाग यदि अपने कार्यालय अथवा अन्य संरचना निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग करते हैं,तो इसे प्राथमिकता से आवंटित किया जाये। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के आर बढ़ई सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम,सीईओ तहसीलदार आदि विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी ऑनलाईन मोड से जुड़कर समय- सीमा की बैठक में शामिल हुये।कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभागीय कामकाज की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में गिरौदपुरी मेला एवं दामाखेड़ा मेला की प्रारंभिक तैयारी के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी मितान क्लब के गठन,मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना में कम से कम 100 लोगों को प्रति बाजार लाभान्वित करने एवं डोर टू डोर टीकाकरण करनें के लिए निर्देश दिये गए है। कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी,वर्मीकम्पोस्ट निर्माण एवं इसकी बिक्री के बीच तालमेल बनाकर काम करने को कहा है। सभी निर्माण एजेन्सियों को इस योजना से जोड़ने की बात कही गयी। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जितनी भी नयी बिल्डिंग बन रहे हैं,उनमें पोषण वाटिका एवं गार्डन तैयार किये जायें और एक निश्चित मात्रा वर्मीकम्पोस्ट की खरीदी किया जानाा चाहिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं निःशक्त जनों के लिए आयोजित कैंप की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यो की सरहाना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *