छत्तीसगढ़

जिले में दस दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी 23 फरवरी से

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 फरवरी 2022/ राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार के लिए दस दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 23 फरवरी बुधवार से किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के तीनों विकासखण्ड में चिन्हित ग्राम पंचायतों में आयोजित प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार-समाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं- नरवा गरूवा घुरूवा बारी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हॉफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, लघु वनोंपजों की खरीदी सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी साप्ताहिक बाजारों में लगाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदर्शनी का आयोजन 23 फरवरी बुधवार को ग्राम पंचायत बस्ती (गौरेला) में, 24 फरवरी गुरूवार को ग्राम पंचायत नवागांव (पेंड्रा) में, 25 फरवरी शुक्रवार को ग्राम पंचायत दानीकुण्डी (मरवाही) में, 26 फरवरी शनिवार को ग्राम पंचायत झाबर (पेंड्रा) में और 27 फरवरी रविवार को ग्राम पंचायत मटियाडांड (मरवाही) में किया जा रहा है। इसी तरह 28 फरवरी सोमवार को ग्राम पंचायत डोंगरिया (मरवाही) में, 1 मार्च मंगलवार को मंगली बाजार (गौरेला) में, 2 मार्च बुधवार को ग्राम पंचायत मेढुुका (मरवाही) में, 3 मार्च गुरूवार को ग्राम पंचायत कुडकई (पेंड्रा) में और 4 मार्च शुक्रवार को ग्राम पंचायत खोडरी (गौरेला) में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *