कोरबा फरवरी 2022/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा जिले की महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता, स्वरोजगार, खेल, कला, संस्कृति आदि के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह के लिए महिलाओं से 04 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा, सभी परियोजना कार्यालयों एवं सभी जनपद कार्यालयों में जमा किया जा सकता है। सम्मान समारोह कोरबा शहर स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। अधिक जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी परियोजना कार्यालय सहित सभी जनपद कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है।