धमतरी फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज समय सीमा की बैठक के बाद ज़िले में आगामी 27 फरवरी से चलाए जाने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर ज़िला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शून्य से पांच साल तक की उम्र के एक लाख नौ हजार 126 बच्चों को लक्षित कर पोलियो की खुराक 27 फरवरी को निर्धारित बूथ में दी जाएगी। इसके लिए जिले में 750 बूथ बनाए जाएंगे, इसमें 1670 सदस्य रहेंगे। इसके बाद 28 फरवरी और एक मार्च को ट्रांज़िट टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड और घर-घर जाकर लक्षित आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। कलेक्टर ने सुनिश्चित करने कहा कि 27 फरवरी को पहले दिन ही ज्यादा से ज्यादा तय उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक बूथ में पिलाई जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के.तुर्रे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।