धमतरी फरवरी 2022/ वनांचल क्षेत्र में मिल रही शासन की जनकल्याणकारी सुविधाओं के लिए लोगों ने खुश होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का साधुवाद किया। दरअसल आज नगरी के टांगापानी स्थित साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाजार में खरीददारी करने पहुंची ग्राम पंचायत टांगापानी की सरपंच श्रीमती गणेशिया बाई मरकाम ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदेश सरकार की समर्थन मूल्य पर सुचारू रूप से धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी, रोका-छेका, जल जीवन मिशन, श्रम का सम्मान, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना सहित विभिन्न योजनाओं को काफी सराहा।
सिहावा से टांगापानी बाजार पहुंचे श्री चन्द्रभान पटेल ने कहा कि बाजार घूमते-घूमते उन्हें जनसम्पर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी दिखी और वे अपने आपको इसे देखने और समझने से नहीं रोक पाए। उन्होंने प्रदेश सरकार की समर्थन मूल्य पर सुचारू रूप से धान खरीदी और बेचे गए धान का समय पर राशि के भुगतान पर खुशी जाहिर की। टांगापानी के पंच श्री संतोष मरकाम ने प्रदेश सरकार की नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के तहत गौठानों में स्व सहायता समूह के माध्यम से गोबर खरीदी की प्रशंसा की। वहीं समूह द्वारा गौठानों में तैयार किए जा रहे केंचुआ खाद की गांव के किसानों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बिक्री कर आर्थिक स्थिति मजबूत किए जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसी तरह टांगापानी के बाजार पहुंचे बिरगुड़ी के श्री राजकुमार साहू, बेलर की श्रीमती बिशंतिन बाई, भड़सिवना के श्री किशनलाल कोर्राम, देवपुरी के श्री सुखदेव इत्यादि ने छायाचित्र प्रदर्शनी में मिल रहे निःशुल्क पुस्तक, पॉम्पलेट, ब्रोशर को फायदेमंद बताया। गौरतलब है कि बुधवार 23 फरवरी को नगरी के ग्राम घोटगांव में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाएगा।