रायपुर फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में 27 फरवरी से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आज रेड क्रॉस सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डॉ नितिन पाटिल एस एम ओ (डब्ल्यू एच ओ )के द्वारा पल्स पोलियो अभियान तथा विश्व स्तर पर पोलियो के केसेस की जानकारी दी गई ।उन्होंने बताया कि अभी भी हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान पाकिस्तान जैसे देश पोलियो फ्री नहीं हुए हैं।
अभियान के दौरान 28 फरवरी एवं 1 मार्च को दो दिवसीय घर भ्रमण में एएफपी केसेस का भी टीम द्वारा सर्वे किया जाना है। 15 वर्ष तक के बाल लकवा के केस जो किसी भी कारण से उसके शरीर का कोई भी अंग प्रभावित हो गया हो जिसे बाल लकवा एएफपी केस बोलते हैं, ऐसे केस मिलने पर उस बच्चे की मल की जांच की जाती है एवं ऐसे रीजन में पॉजिटिव आने पर उस एरिया में पल्स पोलियो का माप अप राउंड किया जाता है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक एसडीएम की उपस्थिति में किया जाना है। उसके बाद ग्राउंड लेवल में, बूथ लेवल में कार्य करने वाले कर्मचारी जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन ,पल्स पोलियो सुपरवाइजर की भी मीटिंग लेकर उनके कार्य का उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान के दौरान पूरी टीम के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। तथा प्रत्येक टीम के पास सेनीटाइजर और मास्क की उपलब्धता रहेगी।