छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

बीजापुर 23 फरवरी 2022 -जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत रोजगारमूलक कार्यों के जरिये अधिकाधिक पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार सुलभ कराया जाये। इस दिशा में ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्वीकृत रोजगार मूलक कार्यों को नियमित रूप से संचालित किया जाये। वहीं सड़क, पुल-पुलिया सहित भवन निर्माण कार्याें को तेजी के साथ संचालित किया जाये और नियत समयावधि में पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजन समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।              कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बैठक के दौरान जिले में मनरेगा के अंतर्गत संचालित रोजगारमूलक कार्यों, संलग्न श्रमिकों की संख्या, पारीश्रमिक भुगतान आदि की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजगारमूलक कार्यों के जरिये पर्याप्त रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। इस ओर ग्राम पंचायतों में स्वीकृत रोजगारमूलक कार्यों को नियमित रूप से संचालित किया जाये और एक कार्य की समाप्ति पर दूसरा कार्य शुरू किया जाये। उन्होने अधिकारियों को रोजगार सृजन में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक का वेतन रोकने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत सड़क, पुल-पुलिया एवं भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित करने पर जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों के लिए समय पूर्व निर्माण सामग्री की उपलब्धता, मशीनों एवं उपकरणों की सुलभता सहित पर्याप्त श्रमिकों की व्यवस्था कर निर्माण कार्यों को नियमित रूप से तेजी के साथ संचालित किया जाये। वहीं निर्माण कार्यों का निरंतर मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता एवं तकनीकी मापदण्डों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण किये जाने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए और राजस्व वसूली में प्रगति लाने कहा। वहीं उचित मूल्य दुकानों में मार्च एवं अप्रैल 2022 दो महीने के लिए एकमुश्त चावल भंडारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड टीकाकरण के तहत लक्षित लोगों के टीकाकरण में प्रगति लाने पर जोर देते हुए 15 वर्ष से अधिक आयु के स्कूली बच्चों सहित गांव के उक्त आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने कहा। वहीं नवीन पोषण पुनर्वास केन्द्रों  में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उपचार किये जाने हेतु सकारात्मक प्रयास करने कहा। बैठक के दौरान नवीन वनाधिकार पट्टे प्रदाय, जाति प्रमाण पत्र प्रदाय, मॉडल आश्रम-छात्रावास विकास, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती, जल जीवन मिशन के कार्याें आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश ध्रुव, एसडीएम भोपालपटनम श्री हेमेन्द्र भूआर्य सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *