छत्तीसगढ़

आधार शिला ʽनवा जतन 2.0ʼ के तहत उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित

दिनांक 23 फरवरी 2022- जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन के तहत आधारशिला  ʽनवा जतन 2.0ʼ संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिले में इस अभियान का शुभारंभ किया गया और विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीजापुर श्री जाकिर खान द्वारा सभी संकुल समन्वयक और प्रधान पाठकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम बैठक आयोजित की गयी। जिसमे  गांधी फेलो अरुण कुमार ने हाल ही में हुए असर सर्वे के अनुसार जिले के बच्चों की स्थिति को बताया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अभियान के महत्व को बताते हुए जिले में इस अभियान के संचालन को पीपीटी के सहायता से प्रस्तुत किया गया। किसी भवन को  टिके रहने के लिए जिस प्रकार मजबूत नीव की जरूरत होती है इसी प्रकार बच्चों में प्रारंभिक भाषायी एवं गणितीय ज्ञान का होना आवश्यक होता है। जो उन्हें आगे की कक्षा में सीखने के लिए मदद करते है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हासिल करने का लक्ष्य 2025 तक रखा गया है। जिसके अंतर्गत बीजापुर जिले में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों में प्रारंभिक भाषाई एवं गणितीय कौशलों का समय पर विकास करने हेतु आधारशिला ;नवा जतन 2ण्0द्ध अभियान चलाया जा रहा है। यह 100 दिवसीय अभियान 14 सप्ताह तक जिले में संचालित किया जाएगा जिसमें शिक्षकों, संकुल समन्वयक, पालक, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि, युवा, तथा प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के सदस्य और समुदाय को शामिल किया जाएगा। इस अभियान में जिले में पहले से संचालित सरल कार्यक्रम, अंगना म शिक्षा एवं पढ़ई तुंहर दुआर के गातिविधियों को शामिल किया गया है। अभियान के चलते बच्चों में हो रहे प्रारंभिक भाषायी एवं गणितीय कौशल के विकास की मोनिटरिंग जिला तथा विकासखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा की जाएगी। अभियान के इस विकासखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान बीइओ श्री जाकिर खान, बीआरसी श्री कामेश्वर डुब्बा,  ADC PL  श्री मांशु शुक्ला, नवाजतन जिला नोडल श्री श्रीनिवास एटला, गांधी फेलो श्री अरुण कुमार और गांधी फेलो श्री सागर गजभिये, तथा ब्लॉक नोडल सहित प्राथमिक विद्यालय के 115 प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *